ब्यूरो,
भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 से 15 अगस्त के बीच एक विशेष अभियान हर घर तिरंगा का ऐलान किया था।जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 13 अगस्त 2022 को DIP सपोर्ट फॉर इम्प्लीमेंटेशन एण्ड रिसर्च के द्वारा जनपद झाँसी के विकास खण्ड बबीना की ग्राम पंचायत मनकुआँ में बच्चों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व ग्रामीणों के साथ मिलकर बैंड बाजे के साथ रैली निकाल कर लोगों से अभियान को सफल बनाने का आहवाहन किया ,इस मौके पर संस्था प्रतिनिधि श्री मुलायम सिंह जी ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा, पूर्व प्रधान,GRS श्री के के नायक सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।