ब्यूरो,
प्रयागराज अपडेट
अपने अनैतिक व्यवहार के चलते करछना थानाध्यक्ष टीकाराम हुए लाइन हाजिर।
विश्वजीत बने करछना के थानाध्यक्ष।
टीकाराम के ऑडियो वायरल होने के बाद प्रयागराज के कप्तान ने की त्वरित कार्रवाई।
अपनी लाश को कंधे पर लाने वाले माता पिता पर टिप्पणी किए थे टीकाराम।
कहा था फोटो खिंचवाने के लिए किया था सारा ड्रामा।
पुत्र शोक से व्याकुल माता पिता के भावनाओं पर अभद्र टिप्पणी किए थे टीकाराम।
प्रयागराज के कप्तान शैलेश कुमार पांडे ने इस पर नाराजगी जताते हुए टीकाराम को किया लाइन हाजिर।
मानवाधिकार मीडिया पूनम चौरसिया की रिपोर्ट