वाराणसी नगर निगम ने नमो घाट पर लगाया एंट्री टिकट, विरोध के बाद आदेश वापस

ब्यूरो,

नमो घाट पर एंट्री के लिए वाराणसी नगर निगम की ओर से 10 रुपए टिकट की व्यवस्था लागू की गई। बाद में विरोध के बाद आदेश वापस ले लिया गया।

नमो घाट पर बड़ी संख्या में सैलानियों के आगमन को देखते हुए वाराणसी नगर निगम की ओर से टहलने के एवज में 10 रुपये का टिकट की व्यवस्था मंगलवार को लागू कर दी गई। नगर आयुक्त प्रणय सिंह की ओर से आदेश आने के बाद काशीवासियों की ओऱ से आपत्तियां जताई जाने लगीं। सोशल मीडिया पर टिकट ट्रोल होने लगा। भारी विरोध व नाराजगी को देखते हुए मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने आदेश को रद कर दिया। उन्होंने कहा कि गंगा में पानी अधिक होने की वजह से लोगों को फिलहाल तटवर्ती इलाकों में नहीं जाने का अनुरोध किया जा रहा है। अभी टिकट की कोई व्यवस्था लागू नहीं की जाएगी।ग साल 2019 में पीएम मोदी ने नमो घाट का उद्घाटन किया था। नमो घाट को दो चरणों में बनाया गया है। नमो घाट काशी का पहला ऐसा घाट होगा जो जल, थल और वायु मार्ग से जुड़ा होगा। सूर्य नमस्कार को समर्पित इस घाट को 34 करोड़ की लागत से बनाया गया है। नमो घाट करीब आधा किलोमीटर लंबा है जिसमें मेक इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल को प्रमोट किया गया है। इस घाट पर गेल इंडिया ने फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन भी बनाया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *