ब्यूरो,
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में नाग पंचमी के दिन अद्भुत नजारा देखने को मिला। दरअसल नाग पंचमी पर एक शिव मंदिर में कोबरा सांप भगवान शिव की मूर्ति पर कुंडली मारकर बैठ गया। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में नाग पंचमी के दिन अनोखा नजारा देखने को मिला। शिव मंदिर में अचानकर एक बड़ा सा कोबरा सांप कहीं से निकलकर आया और शिवलिंग पर आकर कुंडली मारकर बैठ गए। नाग के आने और शिवलिंग पर बैठने का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल से शूट किया। वीडियो देखकर आपको लगेगा जैसे आप कोई 90 के दशक की फिल्म देख रहे हों लेकिन ये कोई फिल्म का नहीं बल्कि आज की हकीकत का वीडियो है।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव के गले में वासुकी नाग वास करते। वासुकी भगवान को नागों का देवता कहा जाता है। यही वजह है कि शिव मंदिर में हमेशा शिव परिवार की स्थापना के साथ ही नाग देवता को भी स्थापित किया जाता है।
गौरतलब है कि देशभर में आज नागपंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है। हर साल सावन के महीने में नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। नाग पंचमी के दिन भगवान वासुकी के स्वरूप के तौर पर नाग की पूजा की जाती है। कई गांवों और कई घरों में नाग को देवता के तौर पर पूजा जाता है। नाग पंचमी के दिन नाग का दिखाई देना शुभ माना जाता है। शिवलिंग पर नाग के दर्शन को लोग साक्षात महादेव का दर्शन मान रहे हैं।