बरेली में पत्‍नी ने पति पर किया एसिड अटैक, सफाई में बोली-मैं तो समझी थी गर्म पानी; देवर ने कराया गिरफ्तार

ब्यूरो,

बरेली में एक पत्‍नी ने अपने पति पर तेजाब फेंक दिया। हालांकि उसका कहना है कि वह रोज-रोज की पिटाई से तंग आ गई थी। उसने गर्म पानी समझकर फेंका था। देवर की शिकायत पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बरेली में एक पत्‍नी ने अपने पति पर तेजाब फेंक दिया। पति बुरी तरह झुलस गया है। हालांकि महिला का कहना है कि वह रोज-रोज की पिटाई से तंग आ गई थी। उसने कहा कि तेजाब नहीं गर्म पानी समझकर फेंक दिया था। गंभीर रूप से झुलसे युवक को परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी महिला को थाने ले गई और देवर की तहरीर पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उधर, महिला का कहना है कि उसने गर्म पानी फेंका था। बरेली के मठ की चौकी निवासी मोहम्मद यामीन की बेटी फराह का विवाह छह वर्ष पूर्व कस्बे के मोहल्ला इस्लाम नगर निवासी मोहम्मद यासीन के साथ हुआ था। पति-पत्नी के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। शनिवार की रात दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ। गुस्साए पति ने फराह को पीट दिया। रविवार दोपहर एक बार फिर दंपती उलझ गए। आक्रोशित महिला ने पति के ऊपर तेजाब फेंक दिया। यासीन के भाई मोहम्मद यामीन की ओर से थाना नवाबगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

आरोपी महिला का कहना है कि पति शराब की लत के चलते उसके जेवरात व घर का सामान बेच चुका है। वह शराब पीने का विरोध करती थी तो पति उसकी पिटाई करता था। उसने पति के खिलाफ बरेली के महिला थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था, लेकिन लोगों ने उसे समझाकर पति के साथ भेज दिया था।

आरोपी महिला का कहना है कि रोज-रोज की पिटाई से परेशान होकर पति के ऊपर गर्म पानी फेंक दिया था। तेजाब फेंके जाने का आरोप निराधार है। उधर, कोतवाल अशोक कुमार कम्बोज का कहना है कि महिला ने अपने पति के ऊपर तेजाब फेंका है। इससे वह झुलस गया है। जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *