ब्यूरो,
मेरठ। नाबालिग बेटियों के सामूहिक विवाह का मामला,चाइल्ड लाइन के छापे तक सिमट गया पूरा मामला,जिला प्रोबेशन अधिकारी चुपके से मौके से लौट आए,इलाके के एएसपी भी मौके पर गये, कार्रवाई नहीं की,14 से 17 साल की 10 लड़कियों के होने थे विवाह ,मुस्लिम-मलिक एकता समिति करा रही थी बाल विवाह,सपा के शहर विधायक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे,परतापुर के एटलस मंडप के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं,पुलिस-प्रोबेशन अधिकारी ने पूरे मामले पर साधी चुप्पी।