भूजल सप्ताहका राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन

ब्यूरो,

मुख्य विचारबिंदु :जनजन तक जल पहुंचाना है, जल सरंक्षण अपनाना है

जल ही जीवन है जल है तो कल है

प्रदेश की जनता को भूजल का महत्त्व और उस पर असीम संकट को देखते हुए इसके संरक्षण तथा विवेकयुक्त उपयोग हेतु जनमानस को जागृत करने के उद्देश्य से .16 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य पूरे प्रदेश में भू जल सप्ताह का आयोजन किया गया है.जनजन को जल उपलब्ध कराने व जल संरक्षण अपनाने हेतु भूजल जागरूकता के इस वृहद अभियान को प्रदेश भर में सफलतापूर्वक मनाये जाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा समस्त मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों को सभी स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम के विधिवत आयोजन हेतु निर्देशित किया गया है.

जनजागरूकता के इस वृहद अभियान में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को भी जोड़ने के सभी प्रयास किये जाएँ. भूजल संकट से निपटने के लिए सरकार गंभीर एवं कटिबद्ध है, किन्तु यह आम जनता के बगैर संभव नहीं है साथ ही सबसे महत्वपूर्ण यह है की स्कूल कॉलेजों को जल संरक्षण के लिए बड़े स्तर पर जोड़ा जाये ताकि आगे आने वाली पीढ़ी जल के आसन्न संकट के प्रति जागरूक हो सके. भू जल सप्ताह की अवधि में हम सब मिलकर यह निश्चय करें कि अपनी दिनचर्या में पानी की बर्बादी को न सिर्फ स्वयं रोकेंगे बल्कि और लोगों को भी इस हेतु जागरूक करते हुए जल संरक्षण के प्रति प्रयासरत रहेंगे. इस अभियान की सार्थकता के लिए यह आवश्यक है कि भूजल सप्ताह की अवधि के उपरांत भी हम जल के महत्त्व के प्रति स्वयं भी जागरूक रहें तथा औरों को भी जागरूक करते रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *