कुछ महीनों में ग्राहकों को मिलने लगेगा, 5जी का नेटवर्क

ब्यूरो,

देश में करीब 2 साल तक 5जी की टेस्टिंग की गई. जिसके बाद अब कुछ ही महीनों बाद देशवासियों को 5जी की सेवा मिलनी प्रारम्भ हो जाएगी. राष्ट्र में 5जी नेटवर्क की सुविधा का काउनडाउन शुरू हो चुका है. भारत में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू हो गई है. इस स्पेक्ट्रम में दूरसंचार विभाग के साथ 4 दिग्‍गज कंपनियां हिस्‍सा ले रही हैं.

हालांकि 5जी ट्रायल के दौरान कुल 3 कंम्पनियों हिस्सा लिया था.जिसमें रिलायंस जियो, वोडाफोन और एयलटेल ने हिस्सा लिया था. लेकिन आखिरी वक्त में एक और नई कंपनी अडानी ग्रुप की शामिल हो गई है. अब देश के लोगो को एक और विकल्प मिल सकेगा.

आपको बता दें कि कुछ महीनों में 5जी का नेटवर्क ग्राहकों को मिलने लगेगा, स्‍पेक्‍ट्रम नीलामी से 4.3 लाख करोड़ रुपए जुटाने का अनुमान है. नीलामी में जियो, एयरटेल, वोडा,अडानी डाटा नेटवर्क शामिल रहे. कब से 5जी की सुविधा मिलेगी इसकी कोई ठोस जानकारी सामने नही आई है. माना जा रहा है कि देश में 5जी नेटवर्क का कमर्शियल इस्तेमाल जल्द शुरू हो जाएगा. लेकिन अभी इस बात की जानकारी सामनें नही आई है कि 5जी में लोगों को कितने का प्लान होगा इसकी भी कोई जानकारी सामनें नही आई है.लॉन्चिंग से पहले दूरसंचार विभाग नें कुल 13 शहरों के नाम जारी किए हैं जहां पर 5जी की सेवा शुरू होगी. इन नामों में लखनऊ का नाम भी शामिल है. इसी के साथ बेंगलुरु दिल्ली, हैदराबाद, गुरुग्राम, लखनऊ, पुणे, चेन्नई, कोलकाता, गांधीनगर, जामनगर, मुंबई, अहमदाबाद और चंडीगढ़ जैसे शहरों के नाम शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *