ब्यूरो,
मेरठ
आधे घंटे की बारिश में जलमग्न हुआ शहर,नौचंदी, ब्रह्मपुरी और देहली गेट थाने में भी पानी भरा,केंद्रीय मंत्री लोकेश प्रजापति के ऑफिस में भरा पानी,कमिश्नर ऑफिस के गेट पर जलभराव से रास्ता रोका,एसएसपी ऑफिस में घुटनों तक भरा पानी,मंत्री, विधायकों के निरीक्षण निगम अफसरों पर बेअसर।