ब्यूरो,
अयोध्या।
हनुमान मंदिर में सो रहे युवक की गला रेत कर हत्या का मामला। पुलिस ने हत्यारे की किया गिरफ्तार, आपसी रंजिश में हुई थी हत्या, ममेरे भाई ने गुल्लू मिश्रा ने ही की हत्या, बीती रात दोनों के बीच मे हुआ था झगड़ा, थाना कुमारगंज के भुआपुर गांव का है मामला।गर्मी में बिजली ना आने पर मंदिर में सोता था युवक पंकज शुक्ला।अमेठी का है मूल।निवासी। ननिहाल में रहता था मृतक युवक।