राज्य के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचना ही मुख्य उद्देश्य : धामी

Alok Verma, Jaunpur,

राज्य के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचना ही मुख्य उद्देश्य : धामी देहरादून ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहाँ की राज्य के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचना ही उनका मुख्य उद्देश्य है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सरकार के सौ दिन पूरे होने पर एजेंसी से बात कर रहे थे । उन्होंने एजेंसी के ब्यूरो चीफ़ संजय श्रीवास्तव से बात करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी उत्तराखंड को अग्रणी राज्य देखना चाहते है ऐसे में हम सब मिलकर उनके सपने को साकार करेंगे । उन्होंने कहाँ की प्रधानमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है केदार पूरी का पुनर्निर्माण जिसके लिए सरकार पूरी ताक़त से जल्द से जल्द पूरा करने में लगी है । धामी ने कहाँ कि विकास सरकार की प्राथमिकता है और ईमानदार प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत राज्य के अंतिम छोर पर रह रहे व्यक्ति की आवश्यकताओं को पूरा करने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है । उन्होंने कहाँ सड़क , बिजली , पानी के साथ स्वास्थ्य सुविधा आमजन तक पहुँचाने की पूरी व्यवस्था की जा रही है । एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहाँ की रिकार्ड वोटों से जीत कर आने से ज़िम्मेदारियाँ और बढ़ जाती है और उन जिम्मदारियों को पूरा करना भी महत्वपूर्ण हो जाता है इसलिए और मेहनत की ज़रूरत है । उन्होंने ज़ोर देकर कहाँ कि आज ज़रूरत है उत्तराखंड को देश के प्रथम पंक्ति के राज्यों में लाने का जिसके लिए काम किया जा रहा है । मुख्यमंत्री ने कहा वह दिन दूर नही जब उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में सुमार होगा ।समान नागरिक संघिता के प्रश्न पर उन्होंने कहाँ यह चुनावी घोषणा नही थी यह हमारी प्राथमिकताओं में था जिसको मूर्तरूप दिया गया उन्होंने कहाँ हमें ख़ुशी है की आज उत्तराखंड समान नागरिक संघिता लागू करने वाला राज्य बन गया है । उन्होंने प्रदेश की जनता से आह्वान किया की प्रदेश को आगे ले जाने में अहम् भूमिका निभाए और राज्य के विकाश में अपनी सहभागिता दें । आपको बता दे उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जीत हासिल करने के बाद सरकार बनाई थी जिसका आज सौ दिन पूर्ण हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *