ब्यूरो,
नेपाल में भीषण सड़क हादसा-
सीता माता की जन्मस्थली जनकपुरधाम से श्रद्धलुओं को लेकर भैरहवा जा रही बस दुर्घनाग्रस्त,
नदी में बस गिरने से 9 श्रद्धलुओं की दर्दनाक मौत,कई घायल,
बस नम्बर LU 2 ख 3841 नेपाली जिला रूपन्देही के बसंतपुर स्थित रोहणी नदी गिरी,
चालक सहित 33 श्रद्धालु बस में थे सवार,
मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल राहत बचाव कार्य मे जुटी,