सेवा से बढक़र कोई और सुख नहीं-विराज सागर दास

ब्यूरो,

सेवा से बढक़र कोई और सुख नहीं-विराज सागर दास

  • हजरतगंज के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पर हुआ विशाल भंडारा आज लखनऊ हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर परिसर में अखिलेश दास गुप्ता फाउंडेशन की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें बीबीडी ग्रुप की अलका दास एवं विराज सागर दास ने लोगों को प्रसाद वितरित किया। दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ यह भंडारा देर शाम तक चला।

लक्ष्मण जी की नगरी में वर्षभर कही न कही भंडारों का आयोजन होता ही रहता है। ज्येष्ठ माह में मंगलवार को हनुमत भंडारों की धूम रहती है। इस कड़ी में अखिलेश दास फाउंडेशन की ओर से हजरतगंज के दक्षिण मुखी मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बीबीडी समूह की चेयरपर्सन अलका दास व विराज सागर दास की देखरेख में विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ। भंडारे का शुभारम्भ बीबीडी समूह की चेयरपर्सन अलका दास व विराज सागर दास ने विधिपूर्वक बजरंगबली की पूजा अर्चना के साथ किया। इस अवसर पर सुशील दुबे, कैलाश पांडे, नितिन शर्मा, कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह समेत तमाम गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इन सभी कार्यकर्ताओं ने भंडारा सेवा में अपना-अपना योगदान दिया। इस अवसर पर विराज सागर दास ने कहा कि परिवार सदैव समाज हितों को सर्वोपरि रखते हुए सेवा कार्य करता ही रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *