ब्यूरो,
यूपी के गोंडा में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक तरफा प्यार में पड़े युवक ने प्रेमिका और उसके परिजनों को पेट्रोल डालकर जला दिया। इसके बाद सिरफिरे युवक ने खुद भी आत्मदाह कर लिया।
यूपी में गोण्डा जिले के मोतीगंज थानाक्षेत्र के अचलपुर गांव में एक सिरफिरे आशिक ने शनिवार को तड़के एकतरफा प्यार के चक्कर में प्रेमिका संग परिजनों को पेट्रोल डालकर जला दिया, फिर स्वयं आत्मदाह भी कर ली। गोण्डा के पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि अचलपुर गांव के रहने वाले रामनाथ की 18 वर्षीय बेटी नंदनी पर सिरफिरा शादी का दबाव बना रहा था।
शादी के लिए जब उसे मना कर दिया गया तो सिरफिरे आशिक विमल ने पहले रामनाथ, नंदनी महेश और नर्मिला पर पेट्रोल छिड़क कर चारों को जला दिया फिर स्वयं भी आत्मदाह कर ली। एसपी ने बताया कि आग से झुलसे चारों लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। जबकि मृतक विमल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस गहन तफ्तीश में जुटी है।