ब्यूरो,
अवैध शराब भट्ठियों पर बहराइच में हुई बड़ी कार्यवाही
(प्रगल्भ लवानिया ने टीम बना कर नशे के कारोबारीयों के विरूद छेड़ा अभियान)
आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चल रहा है,विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, जिलाधिकारी बहराइच एवं पुलिस अधीक्षक के आदेशों के क्रम मे आज आबकारी विभाग की टीम द्वारा जनपद के क्षेत्र मोतीपुर के अंतर्गत थाना मोतीपुर के राजापुर कतरनिया और झाला में आबकारी निरीक्षक सदर, नानपारा और महसी द्वारा टीम के साथ आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान लगभग 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 1000 किग्रा लहन नष्ट किया गया।इस कार्यवाही के दौरान 2 अभियोग पंजीकृत किये गए।जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया ताबड़तोड़ अवैध शराब के अड्डे धारासाई किये जा रहे हैं,अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध आकस्मिक अभियान बॉर्डर के सीमावर्ती क्षेत्र व जंगली इलाकों में निरंतर अभियान जारी रहेगा।