ब्यूरो,
लखनऊ
माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर शकील हैदर के खिलाफ वजीरगंज थाने में एक और केस दर्ज
आरोपी शकील ने ठाकुरगंज के बरावनकला में की थी प्लॉटिंग
जाली कागजात तैयार कर हिंद कंक्रीट के नाम से फर्म बनाकर करोड़ों का लोन लेकर बेच दी ज़मीन
बैंक की किस्तें न जमा होने पर बैंक की तरफ से भेजा गया नोटिस
नोटिस के बाद प्लाट खरीदारों को मामले की जानकारी हुई।
केस दर्ज कर पुलिस कर रही है मामले की जांच
दुबग्गा आदर्शनगर निवासी शिवराज सिंह के दामाद शैलेंद्र सिंह ने फरवरी 2019 में ठाकुरगंज शीशमहल निवासी शकील हैदर से 14 लाख रुपये में खरीदा था प्लाट
मार्च 2021 में कॉलोनी के कई घरों के बाहर चस्पा मिला था नोटिस
पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर शकील हैदर, बलिराम, श्रीकिशन, शौकत, इरशाद और हिंद कंक्ररीट फर्म के निदेशकों के खिलाफ केस दर्ज किया
वजीरगंज थाने में दर्ज हुआ केस