वाराणसी: 2 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी मामले का खुलासा, चार इंटर स्टेट हाई प्रोफाइल ठग दबोचे गए

ब्यूरो,

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने थाना चेतगंज के 2 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी/ ठगी मामले का खुलासा किया ।

चार इंटर स्टेट हाई प्रोफाइल ठग/अपराधी दबोचे गए ।

अत्यंत शातिराना / फिल्मी अंदाज में देते हैं वारदात को अंजाम ।

पकड़े गए अपराधियों से 1 करोड़ 87 लाख रुपए बरामद।

चारों अपराधियों को आज न्यायलय में पेश किया जाएगा ।

तीन अपराधियों की गिरफ्तारी मुंबई से और एक अपराधी की गिरफ्तारी NCR से की गई है ।

Insp अंजनी पांडे, SI राज कुमार पांडे, SI सूरज तिवारी सहित पूरी टीम को ACS Home द्वारा 1 लाख रुपए के पुरुस्कार देने की घोषणा की गई ।

A. सतीश गणेश
CP वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *