ब्यूरो,
जयपुर। बसपा सुप्रीमो मायावती अब राजनीतिक तौर पर कम सक्रिय नजर आती हैं,लेकिन उन्होंने अपने भतीजे और बसपा के नेशनल को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। यूपी में जबरदस्त पराजय के बाद बसपा का लक्ष्य अब राजस्थान में पार्टी का जनाधार मजबूत करना है। आकाश आनंद को अब पार्टी की सांगठनिक ताकत को समझने के लिए राजस्थान के दौरे पर भेजा गया है। बसपा अब राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही दूसरे दलों के साथ गठबंधन की भी संभावना तलाशेगी।