ब्यूरो,
नगर निगम की लापरवाही:- खुले नाले में गिरे गाय के बछड़े का 3 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग
लखनऊ । नगर निगम की लापरवाही से आए दिन हो रही घटनाएं। जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं। ठाकुरगंज के रिंग रोड चौकी क्षेत्र के ज़ोन 6 स्थित नाले में गाय का बछड़ा गिरने के 3 दिन बाद भी उसका पता नहीं चला।
शहर में कई जगह खुले नालों, और सीवर लाइन ककी सफाई न होने से हो आये दिन हो रहे हादसे। खुले नाले में गिरे गाय के बछड़े का अब तक नहीं लगा सुराग। 3 किलोमीटर लंबे नाले में नहीं लगा कोई सुराग। जिससे परिजन परेशान।