ब्यूरो,
आजमगढ़ सीतापुर और हापुड़ के जिलाधिकारी समेत कई अधिकारी बदले
लखनऊ। यूपी में तबादलों का दौर जारी है। आजमगढ़, सीतापुर और हापुड़ के जिलाधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। आजमगढ़ के जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी को हटाकर वेटिंग में डाला गया है। सीतापुर के जिला अधिकारी विशाल भरद्वाज आजमगढ़ के नए जिलाधिकारी होंगे। हापुड़ के जिलाधिकारी अनुज सिंह को सीतापुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। अपर आयुक्त मेरठ मेधा रूपम को हापुड़ के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। गाजियाबाद की सीडीओ अस्मिता लाल को यूपीसीडा का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है। बिजनौर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विक्रमादित्य मलिक को सीडीओ गाजियाबाद के पद पर स्थानांतरित किया गया है।