जानिए आरसीबी के लिए कब मुकाबला खेलने उतरेंगे ग्लेन मैक्सवेल, जोश हेजलवुड को लेकर भी आया बड़ा अपडेट

ब्यूरो,

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। ये खबर ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और उन्हीं के हमवतन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड से जुड़ी है।

जानिए आरसीबी के लिए कब मुकाबला खेलने उतरेंगे ग्लेन मैक्सवेल, जोश हेजलवुड को लेकर भी आया बड़ा अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। ये खबर ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड से जुड़ी है। ग्लेन मैक्सवेल आरसीबी के साथ जुड़ चुके हैं, लेकिन वे मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में खेलते नजर आएंगे, जबकि जोश हेजलवुड के अभी कम से कम एक सप्ताह तक टीम के साथ जुड़ने के संकेत नहीं है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उन्होंने निजी कारणों से थोड़े समय का ब्रेक लिया है।  

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अभी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम से नहीं जुड़े हैं और उनके कम से कम एक सप्ताह तक उपलब्ध रहने की संभावना नहीं है। पाकिस्तान दौरे में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे हेजलवुड अगले कुछ दिनों में टीम से जुड़ेंगे और चयन के लिए उपलब्ध होने से पहले उन्हें तीन दिन तक क्वारंटाइन में रहना होगा। आईपीएल के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ”हेजलवुड अगले कुछ दिनों में टीम से जुड़ेंगे। वह अन्य खिलाड़ियों की तरह पाकिस्तान श्रृंखला के बाद अपनी फ्रेंचाइजी से सीधे नहीं जुड़े। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से कुछ दिन का विश्राम लिया था।”
         
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के मुख्य कोच माइक हेसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल नौ अप्रैल को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा करने के बाद टीम से जुड़ने के बावजूद मैक्सवेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अपने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए तय शर्तों के कारण मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे। मैक्सवेल पाकिस्तान दौरे पर गयी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्हें आईपीएल के वर्तमान सत्र में खेलने के लिये छह अप्रैल तक इंतजार करना होगा।

हेसन ने आरसीबी के आधिकारिक ट्विटर पेज पर कहा, ”क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का स्पष्ट कहना है कि कोई भी अनुबंधित खिलाड़ी छह अप्रैल से पहले खेलने के लिये उपलब्ध नहीं रहेगा। इसलिए वे कब पहुंचते हैं, यह मायने नहीं रखता क्योंकि वे छह अप्रैल से पहले नहीं खेल पाएंगे। अन्य टीम की तरह हम भी इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं। हमने इसके अनुरूप योजना बनायी है। मैक्सी (मैक्सवेल) नौ अप्रैल से हमारे लिए उपलब्ध रहेंगे।” आरसीबी ने इस सत्र में अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें से उसे एक में जीत और एक में हार मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *