सतीश महाना निर्विरोध बने विधानसभा अध्यक्ष

ब्यूरो,

सतीश महाना निर्विरोध बने विधानसभा अध्यक्ष

विपक्ष की ओर से कोई नामाँकन नहीं हुआ दाखिल ।

सतीश महाना कानपुर के ऐसे दूसरे व्यक्ति जो विधानसभा अध्यक्ष बने ।

सतीश महाना से पहले कानपुर के हरिकिशन श्रीवास्तव भी 1990 से 1991 तक रह चुके हैं विधानसभा अध्यक्ष ।

कल्याण सिंह ,रामप्रकाश गुप्ता , राजनाथ सिंह , मायावती और योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री रहे हैं ।

सतीश महाना 1991 में पहली बार विधायक बने और अक्टूबर 1997 में पहली बार कल्याण सिंह सरकार में राज्यमंत्री बने ।

आवास एवम शहरी विकास राज्य मंत्री के रूप में किया काम ।

वर्ष 2002 में फिर राज्य मंत्री बने और पूर्व का ही विभाग मिला ।

साल 2017 में भाजपा की फिर सरकार बनने पर सतीश महाना कैबिनेट मंत्री बने ।

योगी सरकार वन में औद्योगिक विकास मंत्री का संभाला पद ।

2019 में सत्य देव पचौरी के सांसद बनने पर सतीश महाना को उनके विभाग भी अतिरिक्त रूप में मिले ।

भाजपा के विपक्ष में रहने के दौरान पार्टी की ओर सदन के उप नेता भी रह चुके ।

सतीश महाना लगातार 8 बार से है विधायक । 5 बार कैन्ट से और 3 बार महाराजपुर से बने विधायक ।

पांच बार कैन्ट विधान सभा से 2012 तक विधायक रहे ।

साल 2012 में परसीमन बदलने के कारण महाराजपुर से विधायक चुने गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *