ब्यूरो,
छत्तीसगढ़ के मुख्य चुनाव अधिकारी का ट्विटर अकाउंट आज सुबह कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया। सोशल मीडिया अकाउंट को रिस्टोर करने की कोशिश की जा रही है। वहीं पुलिस की साइबर सेल को भी घटना की सूचना दे दी गई है। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शिखा राजपूत तिवारी ने इसकी जानकारी दी। ट्विटर अकाउंट की जांच करने के बाद ऐसा ऐसा लग रहा है कि किसी क्रिप्टो करंसी गैंग ने इसे हैक किया है। हैकर्स ने क्रिपटो से जुड़ी फोटो लगा दी है। काफी मशक्कत के बाद भी अभी भी इस अकाउंट को रिस्टोर नहीं किया जा सका है। इस अकाउंट को अभी भी हैकर्स संचालित कर रहे हैं और उनकी तरफ से हर सकेंड कुछ न कुछ साझा किए जा रहे हैं।