ब्यूरो,
अयोध्या- पीडब्ल्यूडी के जेई अजय शुक्ला हुए निलंबित, भगवा साइन बोर्ड का रंग बदल कर किया गया था हरा, दोबारा हरा से बदल कर बोर्ड का रंग किया गया लाल।
अयोध्या DM के आवास के बोर्ड का रंग बदलने के मामले में PWD के जूनियर इंजीनियर अजय कुमार शुक्ला को सस्पेंड कर दिया गया है। DM के आवास पर मरम्मत के काम के दौरान बोर्ड का रंग भी बदला गया था और इस मामले ने तूल पकड़ लिया था।