ब्यूरो,
वाराणसी के कचहरी परिसर में सोमवार को सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे डॉ. अरविंद राजभर के नामांकन के दौरान जमकर हंगामा और हो-हल्ला हुआ था। प्रकरण में कचहरी चौकी प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा की तहरीर पर कैंट थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिये पुलिस आरोपितों को चिह्नित कर रही है। बता दें कि डॉ अरविंद राजभर सुभासपा और सपा गठबंधन के प्रत्याशी हैं।
कचहरी चौकी प्रभार विनोद कुमार मिश्रा ने तहरीर में बताया कि सोमवार को सिपाहियों के साथ कचहरी में नामांकन के समय ड्यूटी पर थे। दोपहर दो बजे के लगभग शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से सुभासपा-सपा गठबंधन प्रत्याशी डॉ. अरविंद राजभर नामांकन करने आए। नामांकन के बाद वह अपने पिता ओम प्रकाश राजभर के साथ कचहरी परिसर से बाहर निकल रहे थे। उसी दौरान कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया। आपत्तिजनक बातें कही। हो-हल्ला किया। कमिश्नरेट में लागू निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया।