नुमाइंदा ए वली ए फ़क़ी भारत में ईरान के प्रतिनिधि मौलाना आग़ा मेहदी महदवीपुर साहब क़िब्ला ने लखनऊ के शिया पीजी कॉलेज का दौरा किया।

हुज्जत उल इस्लाम वल मुस्लिमीन मौलाना आग़ा मेंहदी महदवीपुर साहब क़िब्ला के शिया पीजी कॉलेज पहुंचने पर काॅलेज के मैनेजमेंट व तमाम टीचिंग स्टाफ, फैकल्टीज़, की जानिब से पुरज़ोर इस्तकबाल हुआ।
शिया कॉलेज मजलिस ए ओलमा के अध्यक्ष आयतुल्लाह सय्यद हमीदुल हसन साहब क़िब्ला व मजलिस ए ओलमा के जनरल सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास साहब क़िब्ला ने ख़ासतौर से हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन मौलाना मेंहदी महदवीपुर साहब क़िब्ला का शॉल पहनाकर और मोमेंटो पेशकर इस्तक़बाल किया।


जिसके बाद तक़रीर का सिलसिला शुरू हुआ अव्वलन क़ारी नदीम नजफ़ी साहब की तिलावते कुरआन ए पाक के बाद मौलाना यासूब अब्बास साहब क़िब्ला ने तक़रीर करते हुए पिछले 5 सालों में हुई काॅलेज की तरक़्क़ी, कामयाबी और तामीरी काम के बारे में तफ़्सील से बताया।
शिया कॉलेज मजलिस ए ओलमा के अध्यक्ष आयतुल्लाह सय्यद हमीदुल हसन साहब क़िब्ला की इख़तितामी तक़रीर के बाद मौलाना मेहदी महदवीपुर साहब क़िब्ला ने पूरे काॅलेज और वहां हुऐ डेवलपमेंट का जाएज़ा लिया काॅलेज की तरक़्क़ी, कामयाबी और वहां चल रहे नई इमारतों के तामीरी काम से मुतास्सिर होकर अपनी बेपनाह दुवाओं से नवाज़ा और जनाब मौलाना यासूब अब्बास साहब क़िब्ला को मुक़ातिब करते हुए पैग़ाम दिया के मुखा़लिफत से घबराए नहीं अकसर काम करने वालों की ही मुख़ालिफत होती है आपका काम ही मुख़ालिफीन के लिए मुंहतोड़ जवाब है।


इस मौक़े पर मैनेजर शिया पीजी कॉलेज जनाब अब्बास मुर्तुज़ा शम्सी साहब, प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद मियां साहब, सीनियर बोर्ड मेंबर जनाब शमीमुल हसन तक़वी साहब, डायरेक्टर सेल फाइनेंस डॉ मिर्ज़ा मो० अबू तय्यब साहब, मौलाना डॉ एजाज़ अतहर साहब, शायर जनाब एजाज़ ज़ैदी लखनवी साहब, मौलाना ज़हीर इफ़्तिख़ारी साहब, जनाब हसन मेंहदी (झब्बु) साहब, मौलाना ग़ुलाम पंजेतन मुसय्यब साहब, और दीगर हज़राते ओलमा‌ व ज़िम्मेदारान हज़रात मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *