ब्यूरो,
कर्नाटक में कोरोना के नए वैरीअंट ओमीक्रान की दस्तक के बाद राजधानी में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट.
राजधानी में बीते कुछ दिनों में 800 यात्री विदेश से आए.
इसमें से 600 लोग अन्य जिलों के हैं.
विदेश से लौटे 200 लोगों में से आधे गायब.
जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग कर रहा संपर्क.
ज्यादातर के नंबर बंद तो कई लोग नहीं उठा रहे फोन.
ईमेल और मैसेज भेज कर इन्हें जांच कराने के लिए कहा जा रहा.
संपर्क में आए यात्रियों से कोविड कमांड सेंटर के जरिए रोजाना लिया जा रहा हाल…