बहुत जल्द मिलेगी जौनपुर को विकास की एक नई सौगात

ब्यूरो,

दो पीपे के पुल बनेंगे

जौनपुर को विकास की एक नई सौगात बहुत जल्द मिलने जा रहा है। आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव जी अथक प्रयास से शहर विधानसभा के अंतर्गत गोमती नदी में दो प्लाटून सेतु (पीपे का पुल) के निर्माण की वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है ।
राज्यमंत्री ने बताया कि एक प्लाटून सेतु सिपाह अचला देवी घाट के पास से मियांपुर तक बनेगा जिसकी लागत 57.29 लाख रुपये है यहां गोमती नदी पर प्लाटून सेतु( पीपे का पुल )बनने से शाहगंज, खेतासराय, मुफ्तीगंज, केराकत, चंदवक ,गौराबादशाहपुर आदि जगह के लोगों को कलेक्ट्री कचहरी दीवानी कचहरी आदि जगह जाने में सुविधा मिलेगी , दूरी भी कम हो जाएगी और जनता को जाम की समस्या से लोगो को निजात मिलेगी।

दूसरा प्लाटून सेतु मुबारकपुर से खानपुर संपर्क मार्ग के आगे गोमती नदी के बलूवा घाट के पास निर्माण होगा जिसकी लागत 59.06 लाख रुपया है इस पीपे के पुल के निर्माण से गांव वालों को इस पार से उस पार बाजार या किसी गांव में जाने के लिए 20 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता था इस पीपा के पुल के बन जाने से सदर विधानसभा के साथ-साथ बदलापुर विधानसभा, मल्हनी विधानसभा और शाहगंज विधानसभा के लोगों को आने जाने में काफी सुविधा मिलेगी।

राज्य मंत्री के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस तो कार्टून सेतु पीपे के पुल सुकृति के बाद सदर विधानसभा क्षेत्र में 4 पुल बनने जा रहा है जिसमें दो पीपे का पुल शास्त्री ब्रिज समानांतर पुल और प्यारेपुर किल्ली कलीचाबाद गोमती नदी पर शीघ्र सेतु निर्माण का कार्य शुरू होने जा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *