ओमिक्रॉन प्रभावित देशों के यात्रियों के लिए क्वारंटाइन की तैयारी, आज DDMA की बैठक में प्रस्ताव रख सकती है दिल्ली सरकार

ब्यूरो,

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Covid-19 Omicron Variant) से प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों के लिए क्वारंटाइन अनिवार्य हो सकता है। दिल्ली सरकार का मानना है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो एक व्यक्ति भी कोरोना के इस नए स्वरूप को तेजी से फैला सकता है। आज होने वाली दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में सरकार इसका प्रस्ताव रख सकती है।बैठक में जागरूकता के साथ भीड़-भाड़ वाले इलाके, विदेशों से आने वाले यात्रियों पर निगरानी कैसे बढ़ाई जाए, इस पर भी चर्चा होगी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि हम कोरोना के नए स्वरूप को लेकर सतर्क हैं। हम चाहते हैं कि जिन देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले सामने आए हैं, वहां से आने वाली उड़ानें तत्काल बंद की जाएं, क्योंकि एक भी प्रभावित व्यक्ति आया तो यह तेजी से फैलेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारी कोशिश है कि दक्षिण अफ्रीका, बोत्स्वाना, जिम्बाब्वे, हांगकांग समेत अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए क्वारंटाइन की व्यवस्था को अनिवार्य किया जाए। सूत्रों की मानें तो सरकार चाहती है कि प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों में लक्षण हो या न हो, उन्हें कुछ दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहने की व्यवस्था होनी चाहिए।मनीष सिसोदिया ने कहा कि फिलहाल हमने नए कोविड वैरिएंट से लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली सरकार के सभी विभागों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

स्वास्थ्य विभाग को सभी जरूरी तैयारी करने का निर्देश दिया गया है, जिससे अगर ओमिक्रॉन संक्रमण आएं तो हम उससे निपटने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि उससे भी ज्यादा जरूरी है कि लोग खुद सावधानी बरतें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे। अगर जा रहे हैं तो मास्क जरूर पहने और जरूरी दूरी बनाकर रखें। इससे भी हम कोरोना को आगे बढ़ने से रोक सकते हैं।

कोरोना वायर के नए स्वरूप को भारत में आने और उसे आगे बढ़ने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने बीते 14 दिनों में तीनों देशों दक्षिणी अफ्रीका, हांगकांग और बोत्स्वाना से आएं लोगों की आरटीपीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) कराने का निर्देश दिया है। उन यात्रियों की जानकारी संबंधित राज्यों को भेजी गई है और उनसे कहा कहा गया है कि उन्हें ट्रेस करके उनकी आरटीपीसीआर टेस्ट कराई जाए, साथ ही उन पर निगरानी रखी जाए। दिल्ली के जिलाधिकारियों को भी उन यात्रियों की सूची सौंपी गई है। हालांकि सरकार उनकी संख्या नहीं बता रही है।

दिल्ली में ओमिक्रॉन प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर जांच कराना अनिवार्य होगा। उन्हें एयरपोर्ट परिसर से बाहर जाने की अनुमति तभी मिलेगी जब उनकी रिपोर्ट आ जाएगी। हालांकि अभी तक यात्रियों को अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन में भेजने का कोई निर्देश है। अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलती है या लक्षण मिलते है तो उसे ही क्वारंटाइन के लिए भेजा जाएगा।

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार को कोरोना वायरस नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर बैठक बुलाई है। बैठक में इस स्वरूप को बढ़ने से रोकने से लेकर तैयारियों पर चर्चा होगी। साथ ही बाजारों, सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में होने वाली भीड़ से निपटने के साथ ही लोग कोरोना नियमों का पालन करें, उस पर भी कड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *