मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं अन्य 8 निर्विरोध परिषद सदस्य निर्वाचित
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं आठ अन्य सदस्य निर्विरोध विधान परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित घोषित किए गए। उद्धव ठाकरे के अलावा परिषद के उपाध्यक्ष शिवसेना के नीलम गोरे, भाजपा के 4 प्रत्याशी रणजीतसिंह मोहिते पाटील, गोपीचंद पडालकर, प्रवीण दत्तके, रमेश कराद, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शशिकांत शिंदे, अमोल मितकारी और कांग्रेस के राजेश राठौड़ कुल 9 सदस्य निर्वाचित हुए। यह 24 अप्रैल से स्थान रिक्त था। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सभी लोग निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
यह घोषणा बृहस्पतिवार को 3:00 बजे नामांकन दाखिल करने की समय सीमा समाप्त होने के पश्चात किया गया।
इस चुनाव से 59 वर्षीय उद्धव ठाकरे जो कि शिवसेना के अध्यक्ष भी हैं वह पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ 28 नवंबर 2019 को ली थी तथा नियमानुसार उन्हें 27 मई 2020 के पहले किसी सदन का सदस्य निर्वाचित होना अनिवार्य था अन्यथा उन्हें मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ता।