केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 4.0 के लिए खाका तैयार करना शुरू कर दिया है। नए स्वरूप में लागू किए जाने वाले इस लॉकडाउन में सरकार द्वारा आर्थिक पैकेज में किए गए विभिन्न प्रावधानों के अनुसार कामकाज की छूट दी जाएगी।
इसके साथ ही राज्य सरकारों द्वारा दिए जाने वाले सुझावों के अनुसार भावी कार्य योजना बनाई जाएगी। विभिन्न जोन में अलग-अलग तरह की कार्य योजना बनेगी, जिससे आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाई जा सके।
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना काल की पांचवीं बैठक में चौथे चरण के लॉकडाउन को लेकर साफ संकेत दिए थे कि इसमें देश को आर्थिक पटरी पर वापस लाने के प्रयास शुरू किए जाएंगे। संक्रमण को रोकने के लिए उपाय जारी रखेंगे। प्रधानमंत्री ने एक दिन पहले मंत्रिमंडल के अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श भी किया है। इसमें गृहमंत्री, रक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल थे। सरकार की कोशिश है कि अगला लॉक डाउन राज्य केंद्रित हो, लेकिन उसमें कोरोना के खिलाफ लड़ाई कमजोर ना पड़े।