जनपद में पुरुष नसबंदी पखवाड़े का शुभारम्भ

ब्यूरो,

जनपद में पुरुष नसबंदी पखवाड़े का शुभारम्भ
और
मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस

• प्रजनन स्वास्थ्य के मद्देनजर पुरुष नसबन्दी बहुत ही महत्वपूर्ण
• लाभार्थियों को परिवार नियोजन के बारे में मिला परामर्श
• गर्भ निरोधक साधनों के बारे में किया गया जागरूक
वाराणसी, 22 नवम्बर 2021
प्रजनन स्वास्थ्य के मद्देनजर जनपद में आज से पुरुष नसबंदी पखवाड़े का भी शुभारम्भ किया गया। जिले के समस्त आठों ग्रामीण, 24 शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर समेत जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। मातृ एवं शिशु मृत्यु-दर को कम करने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल सिंह का।
डॉ सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन 22 नवम्बर से चार दिसम्बर के मध्य किया जाएगा। पुरुषों ने परिवार नियोजन को अपनाया,सुखी परिवार को आधार बनाया थीम पर दो चरणों में जागरूकता अभियान चलेगा। इस दौरान प्रजनन स्वास्थ्य को देखते हुए पुरुष नसबंदी के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार पहले चरण में 22 से 28 नवम्बर के मध्य मोबिलाइजेशन फेज, दूसरे चरण में 28 नवम्बर से चार दिसम्बर तक सेवा प्रदायगी फेज चलेगा। लोगों को प्रजनन स्वास्थ्य के दृष्टिगत पुरुष नसबंदी की शल्य प्रक्रिया के बारे में जानकारी भी दी जाएगी।

समुदाय में परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता बढ़ाने के मद्देनजर आयोजित इस कार्यक्रम में चिन्हित दम्पति को परिवार नियोजन से जुड़ी बातों पर जागरूक किया गया। इसके अलावा जिनमें गर्भावस्था की जटिलताएं है। चिन्हित महिलाओं और नव-विवाहित दंपत्तियों को परामर्श भी दिया गया, जो उन्हें परिवार नियोजन अपनाने के लिए सहायक होगा। जटिल गर्भावस्था की प्रसूताओं को जोखिम से बचाने के लिए उन्हें परिवार नियोजन के साधनों से जोड़ना बहुत ही आवश्यक है। नव-विवाहित दम्पत्तियों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में बास्केट ऑफ़ च्वाइस के माध्यम से जानकारी भी दी गयी।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व परिवार कल्याण के नोडल अधिकारी डॉ राजेश प्रसाद ने बताया कि पुरुष नसबंदी की सेवायें प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य इकाइयों को चिन्हित करते हुए सभी लॉजिस्टिक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। अभियान के मध्य संचार, संवाद स्थापित किए जाने के लिए पुरुष नसबंदी की स्वीकार्यता, पुरुष नसबंदी चैम्पियंस को चिन्हित किया जायेगा। पोस्टर, बैनर, पेटिंग के माध्यम से जागरूक किया जायेगा। वहीं दूसरे फेज में भी विभिन्न गतिविधियां होगी।
आज जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर परिवार नियोजन के अस्थायी साधन कंडोम, माला-एन, अंतरा तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्शन, छाया साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली का वितरण किया गया। इसके साथ ही स्वस्थ और खुशहाल परिवार के लिये दंपति को स्थायी व अस्थायी साधनों को अपनाने के बारे में प्रेरित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनपद के सभी स्वास्थ्य इकाईयों पर अंतरा, छाया, आईयूसीडी (IUCD), पीपीआईयूसीडी (PPIUCD), कंडोम आदि की सुविधाएं लाभार्थियों को दी गईं। उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी पर लाभार्थी को 2000 रुपये और महिला नसबंदी पर 1400 रुपये प्रतिपूर्ति राशि विभाग के द्वारा दी जाती है।
इस अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय में 52 लाभार्थियों को परामर्श दिया गया। इस दौरान 14 पीपीआईयूसीडी, 30 छाया, 21 माला-एन, 9 आईयूसीडी, 6 अंतरा, 280 कंडोम, 6 इनटर्वल एफएसटी तथा 2 एमटीपी की सुविधाएं दी गईं।
लाभार्थी चेतगंज निवासी 26 वर्षीय श्रद्धा ने बताया हमें अंतरा का सेकेंड डोज़ लगा है। यह सरकार बहुत अच्छी व्यवस्था है, जोकि निःशुल्क है। खजुरी निवासी 24 वर्षीय अंजनी ने बताया कि हमें अंतरा का पहला डोज़ लगा है। मुझे अब किसी प्रकार कि समस्या नहीं है। यह पूर्णतः निःशुल्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *