चीन के हुबेई प्रांत में मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी का कोई नया मामला देखने को नहीं मिला। प्रांत के हेल्थ कमीशन ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। माचार एजेंसी सिन्हुआ ने हेल्थ कमीशन के हवाले से कहा, ‘मेडिकल जांच के तहत प्रांत में मंगलवार तक 598 गैर-लक्षणात्मक मामले थे। पहले इसमें छह नए मामले जुड़े थे और 14 मरीजों को क्वारंटाइन से छुट्टी दे दी गई थी।’
प्रांत में छह मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से एक की स्थित चिंताजनक और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रांत में मंगलवार तक कोविड-19 संक्रमण के रोगियों के कुल 2 लाख 83 हजार 260 करीबी संपर्कों को ट्रैक किया गया, इनमें से 932 लोग अभी भी मेडिकल ऑब्जवेर्शन में हैं।
हुबेई प्रांत में अब तक कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा 4 हजार 512 है, जिसमें 3 हजार 869 मौतें अकेले वुहान में हुई हैं। वहीं, हुबेई में कोरोनावायरस महामारी से अब तक 68 हजार 134 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 50 हजार 339 अकेले वुहान के हैं।