विश्व भर में अब तक 4,246,741 लोग संक्रमित तथा 290,879 लोगों की मौत

कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी लगातार बढ़ती जा रही है और विश्व भर में अब तक 42 लाख से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 4,246,741 लोग इस बीमारी से संक्रमित हुए हैं तथा 290,879 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है और अब यह 50 हजार से अधिक संक्रमण के आंकड़ों वाले देशों की सूची में 12वें स्थान पर पहुंच गया है।  केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसके संक्रमण से अब तक 74,281 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 2415 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 24,386 लोग पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं।

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा यहां सबसे अधिक 13 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए है। विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में 1369314 संक्रमित है और 82,340 की मौत हो चुकी है। रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है और यह कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। देश में संक्रमितों की संख्या दो लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। यहां अब तक 232243 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 2009 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है।

यूरोप में गंभीर रूप से प्रभावित देश इटली में इस महामारी के कारण अब तक 30911 लोगों की मौत हुई है और अब तक 2,21,216 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। स्पेन में कोरोना से 228030 लोग संक्रमित है जबकि 26920 लोगों की मौत हो चुकी है।  इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 82,926 लोग संक्रमित हुए हैं और 4633 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।

यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी स्थिति काफी खराब है। फ्रांस में अब तक 1,78,349 लोग संक्रमित हुए हैं और 26991 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 170508 लोग संक्रमित हुए हैं और 7533 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा ब्रिटेन में भी हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 226463 लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक 32692 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना से अब तक 139771 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इससे 3841 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 110767 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 6733 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। ब्राजील में 12400, बेल्जियम में 8761, नीदरलैंड में 5510, कनाडा में 5049, स्वीडन में 3313, मेक्सिको में 3926,  स्विट्जरलैंड में 1857, आयरलैंड में 1467 और पुर्तगाल में 1163 लोगों की मौत हो गयी है। इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में कुल संक्रमितों की संख्या 32674 हो गयी है जबकि 724 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *