ब्यूरो,
यूपी के मिर्जापुर में दुकानदार की गोली मार कर हत्या
गुस्साई भीड़ ने हमलावर को भी पीट पीट कर मार डाला
मिर्ज़ापुर
यूपी के मिर्जापुर में एक दुकानदार की हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ ने हमलावर को पुलिस के सामने ही पीट-पीटकर मार डाला. हमलावर मौके से भागकर पास के एक मकान में छिप गया था, जिसे भीड़ ने बाहर निकाला और पीट कर मार डाला ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मड़िहान थाना क्षेत्र के ददरा गांव में आपसी विवाद के चलते एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपी पास के मकान में छिपा हुआ था. हत्या से नाराज लोगों ने उसे बाहर निकाला और उसको बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. पुलिस भी मौके पर मौजूद थी लेकिन किसी ने पुलिस की एक नहीं सुनी. देखते ही देखते भीड़ ने आरोपी को मार डाला.
पुलिस के मुताबिक मड़िहान थानाक्षेत्र के गांव ददरा में लोहा व्यवसायी सत्यम पटेल पुत्र सुभाष पटेल को घर के सामने डंकू उर्फ ऋषभ पाण्डेय ने गोली मार दी. घायल सत्यम पटेल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ लाया गया. जहां चिकित्सकों ने सत्यम को मृत घोषित कर दिया ।
इसके बाद गोली मारकर घर में छिपे आरोपी ऋषभ को आक्रोशित भीड़ ने पकड़ लिया और जमकर पीटा. जब पुलिस उसको राजगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंची तो चिकित्सकों ने ऋषभ को भी मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ।