ब्यूरो,
महंत नरेंद्र गिरि की हत्या का सच छिपा रही सरकार:अजय कुमार लल्लू
मेरठ।उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व विधायक अजय कुमार लल्लू ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर सरकार पर निशाना साधकर गोला दागा है।
अजय लल्लू ने कहा है कि महंत नरेंद्र गिरि के अनुयायियों को प्रदेश सरकार भटका रही है।सच्चाई को जनता से छिपाने की कोशिश की जा रहा है,जो गलत है।कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि महंत की हत्या के घटनाक्रम की हाईकोर्ट डिवीजन की देखरेख में सीबीआई जांच होनी चाहिए।
अजय लल्लू बुधवार को मेरठ में 29 सितम्बर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा रैली की तैयारियों का जायजा लिया और रोहटा रोड पर कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक भी।
अजय लल्लू ने कहा महंत जी की हत्या मर्माहत करने वाली घटना है। मेरा सरकार से सवाल है कि बिना पोस्टमार्टम हुए कैसे तय कर लिया कि यह आत्महत्या है या हत्या। यह गंभीर जांच का विषय है। महंत जी लिखने में सक्षम नहीं थे, ऐसा उनके साथ रहने वाले लोग कहते हैं। जब वह लिख नहीं सकते थे, तो सुसाइड नोट कैसे लिखा यह बड़ा सवाल है। कोई भी व्यक्ति कमरे में होगा, आत्महत्या की सोचेगा, तो चढ़ने का प्रयास करेगा। महंत जी के कमरे में न स्टूल मिला न कुछ और। उनको पुलिस सुरक्षा मिली थी, बिना पुलिस कर्मियों के आए उनके शव को क्यों उतारा गया और किसने उतारा इसकी जांच होना चाहिए। महंत जी घर में रहते थे, जबकि घटना स्थल मुलाकात कक्ष है ये सब सवाल हैं इनकी जांच होना चाहिए।
अजय लल्लू ने सपा, बसपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मायावती, अखिलेश कभी चुनाव से पहले क्षेत्र में नहीं जाते। लेकिन कांग्रेस नेता चुनाव से पहले भी जनता के बीच मौजूद रहते हैं। किसानों के काले कानूनों, सीएए, एनआरसी हर मुद्दे पर कांग्रेस जनता के साथ खड़ी रही है। कांग्रेस ऐसी पार्टी जो दलितों, किसानों के साथ खड़ी है।
अजय लल्लू ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में जिस तरह गरीबों पर अत्याचार हो रहा है, कांग्रेस राज में ऐसा कुछ नहीं हुआ और न कभी होगा। आगामी चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए अजय लल्लू ने कहा कि तीन दिन से लेकर तीन महीने तक किसानों, गरीबों, मजलूमों की आवाज उठाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जेल काटा है, यातनाएं सही हैं। सपा, भाजपा, बसपा को सबने देखा अब यूपी की जनता कांग्रेस को देखेगी।