ब्यूरो,
जौनपुर की बेटी के माध्यमिक शिक्षा परिषद में सचिव बनने से हर्ष
जौनपुर। श्रीमती नंदिनी श्रीवास्तव पुत्री श्री सालिक राम श्रीवास्तव कालीकुत्ती पूर्व अध्यापक सरस्वती बाल मन्दिर को उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद,प्रयागराज बनाए जाने पर जनपद में हर्ष का व्याप्त है। श्रीमती नंदिनी श्रीवास्तव प्रभारी प्रवक्ता सी. टी. ई. प्रयागराज है। उनकी नियुक्ति से जनपद के लोगों में खुशी और गर्व का माहौल है।