पिकअप और बाइक की भीषण भिड़ंत,बाइक सवार के उड़े चिथड़े,एक की हालत गंभीर
प्रतापगढ़।उदयपुर थाना क्षेत्र के ननौती और मनौती के गांव के बीच आज सुबह आठ बजे परानीपुर मोड़ के पास पिकअप और बाइक में भीषण भिड़ंत हुई।इस भीषण भिड़ंत में एक के चिथड़े उड़ गये एक की हालत गंभीर है।दोनो बाइक सवार नाबालिग बताए जा रहे है।अमेठी जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के अकेलवा चौराहे के पास हाजी का पुरवा के रहने वाले।सूचना मिलने पर थाना प्रभारी तुरंत मौके पर पहुंच कर
घायल को अस्पताल भिजवाया।