ब्यूरो नेटवर्क
निशांत ने पूछा, शादी के पहले प्रतीक मिलता तो डेट करतीं? नेहा भसीन बोलीं- मैं इसको खा जाती
बिग बॉस ओटीटी ग्रैंड फिनाले के करीब है और कंटेस्टेंट के बीच भी नजदीकियां बढ़ चुकी हैं। शमिता शेट्टी और राकेश बापट एक-दूसरे को पसंद करते हैं, ये बात जगजाहिर हो चुकी है। अब नेहा भसीन ने भी इस बात को माना है कि अगर प्रतीक सहजपाल उन्हें शादी से पहले मिले होते तो उन्होंने उनके साथ डेटिंग की होती। मंगलवार के एपिसोड में नेहा ने प्रतीक के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार किया। वहीं प्रतीक ने भी कहा कि वह उनको डेट करते।
निशांत ने पूछा था सवाल
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के घरवाले उनसे मिलने आए थे। प्रतीक सहजपाल की बहन ने उनको और नेहा भसीन को दूर रहने की सलाह दी थी। घरवालों को जाने के बाद कोरियोग्राफर निशांत भट्ट नेहा और प्रतीक से एक-दूसरे के बारे में उनकी फीलिंग्स पूछीं। उन्होंने पूछा कि जब वे सिंगल थे अगर तब मिले होते तो क्या डेटिंग करते?
नेहा बोलीं- हां करती डेट
नेहा ने निशांत को जवाब दिया, खा जाती मैं इसको। प्रतीक ने पूछा, इसका क्या मतलब है। इस पर नेहा ने जवाब दिया, तब मैं इसको डेट करती। प्रतीक ने इस सवाल का जवाब तुरंत नहीं दिया और उठकर चले गए। हालांकि वह लौटे और निशांत को बताया, हां मैं भी डेट करता।
बहन ने दी थी दूर रहने की सलाह
बिग बॉस ओटीटी के घर में प्रतीक से मिलने उनकी बहन प्रेरणा आई थीं। उन्होंने प्रतीक से पूछा था, तू और नेहा दोस्त हैं ना? थोड़ी सी थिन लाइन होती है हर चीज के बीच में। प्रतीक ने जवाब दिया था, सिर्फ दोस्ती है यार। इस पर प्रेरणा ने कहा था, हर चीज की एक लिमिट होती है। कोई किसी का दोस्त नहीं है।