ब्यूरो नेटवर्क
अम्बेडकरनगर । समृद्ध सुकन्या समृद्ध समाज अभियान को गति देने के लिए फैजाबाद मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर आरएन यादव ने सोमवार को टांडा, जहांगीरगंज, राजेसुल्तानपुर, देवरिया, हंसवर, इल्तिफातगंज, सूरापुर, केदारनगर के ग्रामीण डाक सेवक के साथ बैठक की। बैठक में गांवो में 10 वर्ष से कम बेटियों को सूचीबद्ध कर सुकन्या समृद्धि खाता खोलने की अपेक्षा की। बैठक में पोस्टमास्टर सन्तोष कुमार, आत्माराम, ओंकारेश्वर तिवारी, बृजेन्द्र सिंह, विजय यादव, मोहम्मद अकबर, दिनेश यादव, अवधेश मिश्रा, उमेश पाण्डेय मौजूद रहे। डाक विभाग खाता खोलने का विशेष अभियान चला रहा है। अभियान 14 अक्तूबर तक चलेगा।