ब्यूरो नेटवर्क
बिहार विधान परिषद की एक रिक्त सीट के लिए उपचुनाव चार अक्टूबर को होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार की इस सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी। जदयू के तनवीर अख्तर के 9 मई को निधन के कारण यह सीट रिक्त हो गयी थी। इस सीट का कार्यकाल 21 जुलाई, 2022 तक है।
आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 15 सितंबर 2021 को इस सीट के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। 22 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे जबकि 23 सितंबर को नामांकन पत्र की जांच होगी और 27 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे। चार अक्टूबर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। उसी दिन मतगणना होगी और चुनाव परिणाम जारी कर दिया जाएगा। 6 अक्टूबर तक इस सीट को लेकर चुनाव की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
इस सीट के लिए चुनाव के दौरान कोविड-19 से संबंधित चुनाव आयोग द्वारा पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। आयोग ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि एक अधिकारी को नामित करें जो चुनाव के दौरान कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराए।