ब्यूरो नेटवर्क
ऐसे कैसे होगी पढ़ाई! इंस्पेक्शन के लिए स्कूल पहुंची टीम, बिना बताए गायब मिले 12 शिक्षक, अब देना होगा जवाब
स्कूल को बिना बताए छुट्टी मार लेने की आदत बिहार में पुरानी है। इतना ही नहीं ड्यूटी पर रहने वाले शिक्षक भी हाजिरी पक्की कर दाएं-बाएं हो लेते हैं। यह खुलासा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की जांच में हुआ है। उच्च माध्यमिक विद्यालय पैनल के निरीक्षण के दौरान जांच टीम भी दंग रह गई। यहां शिक्षक से लेकर अन्य 90 प्रतिशत तक कर्मी गायब मिले। जांच टीम ने प्राचार्य से सवाल किया तो वह बोले दो टीचर बैंक में चालान के लिए गए हैं। कई तो बिना बताए छुट्टी मार लिए हैं। अनुपस्थित कर्मियों से तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है।
ऐसे तो हो चुकी पढ़ाई
पटना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अरुण कुमार मिश्र ने पटना के उच्च माध्यमिक विद्यालय पैनाल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि शिक्षक से लेकर कर्मी तक गायब हैं। 90 प्रतिशत कर्मी और शिक्षक ड्यूटी से नदारद थे। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा है कि विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया गया।
प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि विद्यालय के निरीक्षण में गैर हाजिर मिले शिक्षक व कर्मी से स्पष्टीकरण प्राप्त कर तीन दिनों के अंदर कार्यालय को उपलब्ध कराएं। जांच में पाया गया कि पढ़ाई के समय शिक्षक बैंक में चालान बनवा रहे हैं। शिक्षक जितेंद्र कुमार यादव और शिक्षक नजमुल हसन चालान के लिए बैंक चले गए। मात्र दो टीचर ही उपस्थित मिले।
विद्यालय में 14 शिक्षक तैनात हैं लेकिन दो शिक्षक का ही पता चल सका है। इनमें दो बैंक और दो स्कूल में मिले। शिक्षक सरोज यादव के बारे में बताया गया वह मूल्यांकन के कार्य में हैं। शिक्षक कंचन भी मातृ अवकाश में हैं। एक ही शिक्षक ऐसा मिला जो अवकाश में था। शिक्षकों में संजीव कुमार, देवयानी श्रीवास्तव ही स्कूल में मिले हैं।