ब्यूरो,
भाजपा नेता के घर पकड़ी गई डीज़ल की तस्करी
इटावा। जनपद के एक भाजपा नेता पर डीज़ल के अवैध कारोबार में लिप्त होने का आरोप लगा है ।
जानकारी के अनुसार, सूबे के इटावा जनपद में जिला प्रशासन और पुलिस टीम ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ संयुक्त रूप से अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान उन्होंने करोड़ों रुपए के डीजल की कालाबाजारी का खुलासा किया । यह कालाबाजारी का खेल जिले के जसवंत नगर स्थित एक ढाबे पर चल रहा था, जो एक भाजपा नेता का बताया जा रहा है।
टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए रिलायंस कंपनी के 5 डीजल टैंकरों से डीजल की चोरी करते हुए चोरों को धर दबोचा । मौके से चोरी किया हुआ 3 हजार लीटर डीज़ल भी बरामद हुआ। टीम ने छापेमारी कर 17 लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि, छापेमारी की सूचना पर होटल मालिक फरार हो गया ।
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ।