फिरोजाबाद में थम नहीं रहा वायरल बुखार का कहर, छह और बच्चों ने गंवाई जान

ब्यूरो नेटवर्क

फिरोजाबाद में थम नहीं रहा वायरल बुखार का कहर, छह और बच्चों ने गंवाई जान

उत्‍तर प्रदेश के फिरोजाबाद की सुहागनगरी में जानलेवा बुखार लगातार बच्चों की जान ले रहा है। बुधवार को भी छह बच्चों की मौत हो गई। इस तरह बुखार से मरने वालों की संख्या अब 58 हो गई है।

बुधवार को निराली पुत्री अजय कुमार निवासी फिरोजाबाद की मौत हुई है। अजय सात महीने से फिरोजाबाद में रहकर मछली पकड़ने का काम कर रहा है। उसकी चार साल की बेटी की हालत बिगड़ी तो सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसकी डेंगू से मौत हो गई। दस्त की शिकायत हुई और पेट के रास्ते से खून निकला। इलाज को लेकर उसकी मां ने शिकायत की। उसको चार दिनों से बुखार आ रहा था। इसी तरह पियूष 14 साल पुत्र रमेश चंद्र की बुधवार की सुबह मौत हो गई।

वह बिहारीपुरम गायत्री मंदिर लालऊ रोड पर रहता था। डेंगू के चलते मौत होने पर परिवार में कोहराम मच गया। उसको तीन दिन से बुखार आ रहा था। नाक से खून आ रहा था और उल्टी के साथ पेट में दर्द हो रहा था। रश्मि पुत्री उदयवीर प्रजापति निवासी किशन नगर को सौ सैय्या की दूसरी मंजिल पर एक सितम्बर को भर्ती कराया। दोपहर एक बजे आगरा मेडिकल कालेज रेफर किया और रास्ते में दम तोड़ दिया। उसकी नाक और मुंह से खून आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *