सहारनपुर: भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में डेटा से छेड़छाड़

ब्यूरो,

सहारनपुर के युवक ने भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में घुसपैठ कर डेटा से की छेड़छाड़

सहारनपुर: भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में सहारनपुर के एक युवक ने मध्यप्रदेश के अपने साथी के साथ मिलकर घुसपैठ कर ली। आरोपितों ने लाग इन पासवर्ड हासिल कर वेबसाइट के जरिए हजारों वोटर आइडी कार्ड धोखाधड़ी कर बना डाले। इस मामले की जांच दिल्ली की एजेंसी कर रही थी। एजेंसी के इनपुट पर सहारनपुर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। अब दिल्ली की जांच एजेंसी दो से तीन दिन बाद आरोपित को बी-वारंट पर दिल्ली लेकर जाएगी।

यह है मामला

नकुड़ थानाक्षेत्र के गांव माच्छरहेड़ी निवासी रामकुमार सैनी के बेटे विपुल सैनी को गुरुवार की देर रात करीब 12 बजे सहारनपुर क्राइम ब्रांच और साइबर सेल थाना पुलिस ने मिलकर गिरफ्तार किया। विपुल सैनी पर आरोप है कि उसने अपने साथी अरमान मलिक निवासी हारदा मध्यप्रदेश के साथ मिलकर भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट को हैक किया, जिसके बाद भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जो पासवर्ड प्रयोग में लाया जा रहा था। उसी पासवर्ड को भी विपुल सैनी इस्तेमाल करता रहा। विपुल सैनी ने पूछताछ में यह बात स्वीकार की है कि उसने अरमान मलिक के कहने पर वेबसाइट का इस्तेमाल किया। विपुल सैनी ने तीन माह में 10 हजार वोटर आइडी कार्ड बनाए हैं। प्रत्येक कार्ड बनाने के लिए वह लोगों से 100 से 200 रुपये लेता था। जितने वोटर आइडी कार्ड बनाता था। उनकी पीडीएफ बनाकर अरमान मलिक को भेजता था। जैसे ही इस अपराध के बारे में भारत निर्वाचन आयोग को जानकारी हुई तो दिल्ली की कई जांच एजेंसियों को लगाया गया। जांच एजेंसी के इनपुट पर ही विपुल सैनी को गिरफ्तार किया गया है। विपुल शातिर किस्म का युवक है। उसने गंगोह की शोभित यूनिवर्सिटी से बीसीए किया हुआ है। जबकि उसके पिता एक किसान है।

विपुल के खाते में मिले 60 लाख रुपये

पुलिस ने विपुल के खाते ही जानकारी भी जुटाई है। रात में ही एक बैंक को खुलवाया गया। विपुल के खाते में 60 लाख रुपये मिले है। हालांकि अभी यह नहीं बताया गया है कि कहां से कितने रुपये की एंट्री हुई है।

भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट को हैक करके विपुल सैनी उसका प्रयोग कर रहा था। उसने हजारों वोटर आइडी कार्ड बनाए है। यह धंधा वह अरमान मलिक के साथ मिलकर कर रहा था। विपुल को गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर दिया है।

  • डा. एस चन्नपा, एसएसपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *