आयुष्मान कार्ड बनने में लक्ष्य से पीछे रहने पर स्वास्थ्य विभाग पर डीएम नाराज

ब्यूरो,

आयुष्मान कार्ड बनने में लक्ष्य से पीछे रहने पर स्वास्थ्य विभाग पर डीएम नाराज

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने जाने पर विस्तार से चर्चा की और सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि कल से सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर 200 गोल्डन कार्ड अवश्य बनाये जाए । उन्होंने रविवार के दिन भी गोल्डन कार्ड बनाये जाने का निर्देश दिया। परिवार नियोजन में प्रगति कम पाई गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए 15 अगस्त 2021 तक शत प्रतिशत लक्ष्य पुर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की कलेक्ट्रेट, विकासभवन, कार्यालय पुलिस अधीक्षक में कंडोम बॉक्स रखे जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि परिवार नियोजन के लिए वृहद रूप से लोगों को जागरूक किये जाए। उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण के दौरान कोविड-19 का पालन किया जाए जरूरत पड़े तो पुलिस की मदद ली जाए। कोविड-19 के सेकंड डोज के लिए 01 दिन के पहले ही फोन पर जानकारी दे दी जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी, डॉ आर. के. सिंह,डॉक्टर राजीव, सीएचसी तथा पीएचसी प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *