ब्यूरो,
टाटा मोटर्स इस वित्तीय वर्ष में रु 28,900 करोड़ का निवेश करेगी।
टाटा समूह के चेयरमैन चंद्रशेखर के अनुसार टाटा मोटर अब ई वेहसिल्स पर अधिक ध्यान केंद्रित करेगा। और इलेक्ट्रिक कार का उत्पादन 25% तक ले जाने का लक्ष्य रखा है। अभी टाटा मोटर्स अपने कुल उत्पादन का केवल 2% उत्पादन इलेक्ट्रिक कार का है।
इसके अलावा टाटा मोटर्स हायड्रोजन सेल पर बहुत ही एडवांस स्टेज पर काम कर रहा है और इंडियन ऑयल ने 15 कार का आर्डर भी दे दिया है।
जल्द ही टाटा समूह बैटरी उत्पादन के अलग डिवीज़न बनाएगा।