ब्यूरो,
यूपी के शहरों को प्राकृतिक रूप से हरा भरा बनाने के लिए बनेगा नया निगम,
आंध्र प्रदेश के ग्रीनिंग एंड ब्यूटीफिकेशन कॉरपोरेशन की तर्ज पर बनेगा नया निगम,
प्रस्तावित नए निगम का नाम उत्तर प्रदेश ब्यूटीफिकेशन एंड लैंडस्कैपिंग कॉरपोरेशन होगा,
निगम में शहर को सुंदर बनाने का खाका औद्यानिक विशेषज्ञ करेंगे तैयार,
निगम शहरों को हरा भरा व सुंदर बनाने के लिए बेहतर लैंडस्कैपिंग तैयार करेगा,
उद्यान विशेषज्ञों के सहयोग से अलग-अलग प्रजातियों के वृक्ष लगाएगा,
शहरों में नए लगने वाले व पुराने पौधों की सुरक्षा भी करेगा।