ब्यूरो नेटवर्क
शुरू हुआ आयुष्मान पखवाड़ा, लाभार्थी परिवारों का बनेगा आयुष्मान कार्ड
कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा बाइक रैली के माध्यम से विशेष गोल्डन कार्ड जागरूकता अभियान चलाया गया
वाराणसी, 27 जुलाई 2021
जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के अंतर्गत जिले में आयुष्मान पखवाड़ा 26 जुलाई से शुरू किया जा चुका है। इस क्रम में मंगलवार को विशेष गोल्डन कार्ड अभियान के लिए जन जागरूकता बाइक रैली मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय प्रांगण से निकाली गयी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली का आयोजन भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की उपक्रम कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा जनपद के सीएससी संचालकों द्वारा किया गया |
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी बी सिंह ने बताया कि जिले में आयुष्मान पखवाड़ा सोमवार से शुरू किया जा चुका है जोकि आठ अगस्त तक चलाया जाएगा। पखवाड़े में योजना के अंतर्गत छूटे हुये लाभार्थी परिवारों सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवाना जरूरी है जिससे उन्हें योजना का लाभ मिल सके । उन्होने बताया कि जिले में ग्रामीण व शहरी (चौकाघाट, शिवपुर व दुर्गाकुंड) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, एसएसपीजी कबीरचौरा, जिला महिला चिकित्सालय, एलबीएस रामनगर, डीडीयू पाण्डेयपुर, मानसिक चिकित्सालय पर आयुष्मान मित्रों व कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी अपना केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) करवाकर गोल्डन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। यह गोल्डन कार्ड नि:शुल्क बनाया जा रहा है |
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी और आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डॉ पीयूष राय ने बताया कि सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के अनुसार जनपद में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के 1,14,419 व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान (सीएमजेएए) के 19,817 चिन्हित लाभार्थी परिवार हैं। इसके सापेक्ष पीएमजेएवाई के तहत 1,00,626 व सीएमजेएए के तहत 13,071 परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। इस क्रम में अभी तक करीब 2.84 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। योजना के तहत जिले में अभी तक 61,147 लाभार्थियों को निःशुल्क इलाज किया जा चुका है।
सीएससी के जिला प्रबंधक अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थित कॉमन सर्विस सेंटर एवं शहरों में प्रत्येक वार्ड में स्थित कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से लाभार्थी अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं, उसी क्रम में लोगों को जागरूक करने के लिए इस बाइक रैली का आयोजन किया गया| जिला समन्वयक हर्ष नारायण सिंह ने बताया कि जो भी आयुष्मान भारत के पात्र लाभार्थी हैं और जिनके पास प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री का आयुष्मान पत्र है, वह जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड बनवा लें अन्यथा भविष्य में इस योजना का लाभ ले पाना मुश्किल हो सकता है।
इस बाइक रैली में डीएचईआईओ हरिवंश यादव, आयुष्मान भारत जिला इकाई से डीआईएसएम नवेंद्र सिंह, डीजीएम सागर गुप्ता एवं सीएससी के जिला प्रबंधक अरविंद कुमार मौर्य, जिला समन्वयक हर्ष नारायण सिंह, सीएससी संचालक दिगंबर पांडे, चंद्रेश यादव, अजय गुप्ता, रविशंकर, प्रभास इत्यादि लोग उपस्थित रहे|