पुलिस एनकाउंटर में मारा गया 1 लाख का इनामी बदन सिंह, आगरा डॉ. अपहरण का था आरोपी

ब्यूरो,

आगरा शहर के चर्चित उमाकांत गुप्ता डॉक्टर अपहरण का साजिशकर्ता और एक लाख का इनामी बदमाश बदन सिंह बुधवार की देर रात पुलिस की गोलियों से ढेर हो गया. जगनेर इलाके में हुए इस ताबड़तोड़ एनकाउंटर में बदन सिंह के साथ मौजूद एक साथी को भी गोली लगी थी. पुलिस ने दोनों लोगों को इलाज के लिए एसएन भेज दिया था. जहां पर बदन सिंह को डॉक्टरों ने मरा हुआ बता दिया. जबकि दूसरे घायल का डॉक्टर इलाज कर रहे है. घायल आदमी की पहचान अक्षय राठौर के तौर पर की गई है. आपको बता दें इस एनकाउंटर में मारा गया बदन सिंह डकैत केशव गुर्जर के समूह से संबंध रखता था. बदन सिंह साल 2017 में डॉ निखिल बंसल के किडनैपिंग में भी शामिल था.

करीब एक हफ्ते से आगरा का पुलिस प्रशासन बदन सिंह को पकड़ने के लिए हाथ पैर चला रहा था. पुलिस प्रशासन कभी धौलपुर के बीहड़ में अपना ठिकाना बना रहा था तो कभी बदन सिंह के करीबियों से पूछताछ कर रहा था. पुलिस प्रशासन को ऐसी आशंका थी कि धौलपुर के बीहड़ में बारिश की वजह से फिसलन बढ़ने से वहां रहना अपने आप में एक चुनौती है. इस लिए बदन सिंह धौलपुर के बीहड़ को छोड़कर कहीं और अपना ठिकाना बना लिया है. पुलिस प्रशासन अपना पूरा दम लगा कर बदमाश बदन सिंह को पकड़ना चाह रही थी. जिसमें उसको बुधवार की देर रात कामयाबी मिली.

आगरा: डॉक्टर को 32 घंटे बाद पुलिस ने धौलपुर से छुड़ाया,1 लड़की समेत बदमाश अरेस्ट

दरअसल बीते 13 जुलाई को आगरा के निजी नर्सिंग होम चलाने वाले डॉक्टर उमाकांत गुप्ता को अपहरण हो गया. पुलिस को उनके किडनैपिंग के पीछे धौलपुर के बीहड़ के बदमाश पर शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने किडनैपिंग के अगले दिन 14 जुलाई की रात डॉक्टर को बीहड़ से मुक्त करा दिया था. इसके अलावा पुलिस ने एक बदमाश और युवती को भी पकड़ा था. डॉक्टर के मुक्त होने के बाद पता चला कि डॉक्टर को बदन सिंह और उसके एक साथी ने हनी ट्रैप के जरिए अपने जाल में फंसाया था. उनका इरादा डॉक्टर के किडनैपिंग से 5 करोड़ की फिरौती जमा करना था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *